Mahindra thar ROXX : महिंद्रा ऐंड महिंद्रा ने हाल ही में कन्फर्म करते हुए अपनी Mahindra thar 5 door car के बारे में जानकारी दी है इस car का नाम Mahindra thar ROXX होगा, इस कार के टीजर को हाल ही में दिखाया गया है जिसमें देखा जा रहा है कि इस car में आपको 5 डोर फीचर मिलेंगा। बहुत से लोग इस कार के बारे में जानकारी लेना चाहते हैं, तो आज हम इसी जानकारी को आपके लिए लेकर आए हैं आज हम आपको Mahindra thar ROXX के बारे में हर संभव जानकारी देने की कोशिश करेंगे। आज हम आपको इसके फीचर्स को बताएंगे और साथ ही यह इंडिया में कब आएगी इस बारे में भी आपको जानकारी देंगे तो हमारे आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।
Mahindra thar ROXX specifications:
- Mahindra thar ROXX में पीछे के दरवाजों को update किया गया है जिससे पीछे बैठने वाले लोगों को निकलने या आने में आसानी रहे।
- Mahindra thar ROXX का व्हीलबेस महिंद्रा 3 डोर थार से ज्यादा होगा और इसमें आपको सामान रखने के लिए ज्यादा space मिलेगा।
- Mahindra thar ROXX में बैठने के लिए सीट को काफी ज्यादा कंफर्टेबल रखा गया है, जिससे आपको कार में कोई परेशानी ना हो।
- Mahindra thar ROXX में आपको एक बड़ा टच स्क्रीन डिस्प्ले देखने को मिलेगा जो आपको ड्राइविंग के समय बहुत मदद करेगा।
- Mahindra thar ROXX में आपकी सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए कम से कम 6 एयरबैग दिए गए हैं, जिससे एक्सीडेंट होने के समय आपकी जान बच जायेगी।
Mahindra Thar ROXX Features :
Mahindra Thar ROXX के features जानने के लिए लोग बेहद ही बेताब हैं, जब से इसका टीजर रिलीज हुआ है लोग इसके फीचर्स को जानने के लिए काफी ज्यादा उत्सुक है तो चलिए इस बारे में भी बात कर लेते हैं –
Dual tone entire –
Mahindra thar 5 door में भी 3 door model की तरह ही डैशबोर्ड लेआउट होगा, साथ ही इसमें आपको गोल आकार का एक एयर कोन वेंट मिलेगा इसमें ग्रैब हैंडल और साथ ही बाएं तरफ एयर कॉन वेंट के नीचे एक मेटल बैज प्लेट भी देखने को मिलेंगी। Mahindra thar black और brown कलर में आपको देखने को मिलेगी अपहोलेस्ट्री और डोर पैनल के साथ केबिन के अलग-अलग हिस्सों पर भी आपको सेम पेंट स्कीम देखने को मिलेगी।
Double touch Infotainment System –
आपको थार 3 डोर मॉडल में 7 इंच की टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिला था और अब 5 डोर मॉडल में आपको और भी बेहतर यूजर एक्सपीरियंस देने के लिए 10.25 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिलेगा, यह इन्फोटेनमेंट यूनिट एंड्राइड ऑटो और साथी एप्पल कारप्ले को सपोर्ट करेगा।
Hard roof –
थार 3 डोर में अपने 2 रूप ऑप्शन देखे थे एक में फाइबर ग्लास हार्ट टॉप और एक कैनवस सॉफ्ट टॉप, दोनों ही तरफ रूफ लाइनर की कमी थी, लेकिन थार 5 डोर में आपको मेटल रुफ के साथ-साथ सॉफ्ट फैब्रिक रूफ लाइनर भी देखने को मिलेगा।
Sunroof –
थार 5 डोर में आपको सॉफ्ट फैब्रिक रूफ लाइनर के साथ-साथ सनरूफ भी मिलेगी और साथ में कंपनी लगेज रैक और छत पर लगे साइकिल रैक जैसी एसेसरीज को भी पेश कर सकती है।
Long wheelbase –
थार 5 डोर थार 3 डोर की तुलना में काफी बड़ी होगी, इसमें आपको 5 डोर मिलेंगे यह ऑफ-रोडर ज्यादा प्रैक्टिकल भी होगी। इसमें आपको पीछे के दरवाजे के साथ ही बड़े बूट स्पेस भी देखने को मिलेंगे और साथ ही में इस गाड़ी में व्हीलबेस को 300mm तक बढ़ाया गया है
Powerful Engine –
आपको थार 5 डोर में स्कॉर्पियो एंड वाले इंजन ऑप्शन देखने को मिल सकते हैं इस कार में आपको 2.1 लीटर टर्बो पेट्रोल और साथ ही 2.2 लीटर टर्बो डीजल इंजन देखने को मिलेगा। जो की 370 Nm/380 Nm के साथ 200 bph की पावर को जनरेट कर सकता है और साथ ही 370 Nm/ 400 Nm के साथ 172 bph की पावर को जनरेट करेगा।
इस कार में आपको ट्रांसमिशन ऑप्शन में 6 स्पीड मैनुअल और साथ ही 6 स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमेटिक मिलेगा। इस थार के एसयूवी 4×2 या 4×4 ड्राइव ट्रेन ऑप्शन के साथ आने की उम्मीद जताई जा रही है।
Color and security –
थार 5 डोर में आपको 6 अलग अलग colour options देखने को मिल जाएंगे और उसके साथ ही इसमें आपको वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी का सिस्टम देखने को मिलेगा इस थार में आपको वायरलेस चार्जर , ऑटोमेटिक ac, मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील और रूफ माउंटेड स्पीकर्स जैसे बहुत ही बेहतरीन फीचर्स देखने को मिलेंगे साथ ही इसमें सेफ्टी के लिए मल्टीपल एयरबैग दिए गए हैं। Mahindra Thar best SUV Car में से एकहै।
Mahindra thar 5 door launch date :
महिंद्रा ऐंड महिंद्रा ने हाल ही में इस बात को कंफर्म किया है कि वह बहुत जल्दी Mahindra thar 5 door को launch करने वाली है, कंपनी द्वारा यह कहा गया है कि महिंद्रा की यह थार 2024 में ही 15 अगस्त को लॉन्च की जाएगी इसे 15 अगस्त के दिन यानी की स्वतंत्रता दिवस पर पेश किया जाएगा।
Mahindra thar 5 door price in india :
Mahindra thar 5 door price की बात करें तो इसकी कीमत महिंद्र थर 3 डोर से ज्यादा लगाई जा रही है, सुनने में आ रहा है कि इसकी कीमत तकरीबन 23 से 24 लाख रुपए होगी।
Mahindra thar 5 door booking :
अगर आप इस thar को लेने की सोच रहे हैं और आप इसकी advance booking करना चाहते हैं तो फिलहाल हम आपको बता दें कि अभी तक इसकी एडवांस बुकिंग की कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आई है। अगर आप इसको सबसे पहले बुक करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको महिंद्रा की official website पर नजर रखनी होगी।
Conclusion:
आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Mahindra thar 5 door के बारे में जानकारी दी है, हमने आपको इसकी स्पेसिफिकेशन, फीचर्स , लॉन्च डेट और भारत में प्राइस के बारे में जानकारी दी है। अगर आपको हमारी जानकारी अच्छी लगी हो तो हमें जरूर बताएं और ऐसी ही अन्य जानकारी के लिए हमारी website पर visit करें।