Site icon Samachar Media

List of Facebook Offices in India

facebook-offices-in-india

पिछले articles में से एक में ,Google office in India के बारे में बताया था। इस Article में हम facebook offices in India के बारे में बात करेंगे।

Facebook offices in India: Facebook ने 2004 से अब तक अपनी स्थिति को काफी ज्यादा बढ़ाया है और बहुत ज्यादा विस्तार किया है। इसी तरह भारत में भी Facebook में काफी ज्यादा तरक्की पाई है अगर आप Facebook के office के बारे में जानना चाहते हैं कि वह कहां स्थित है? तो आज हम आपको उसी के बारे में जानकारी देंगे आज हम आपको Facebook Office के बारे में बताएंगे कि वह कहां स्थित है। 

Facebook की बहुत ही ज्यादा popular app है, जिसे आप computer , phone और tablet आदि बहुत से डिवाइसेज में एक्सेस कर सकते हैं। Facebook पर इंसान अपना account बनाकर उस पर फोटोस देख सकता है वीडियो देख सकता है वह upload कर सकता है और text को शेयर कर सकता है फेसबुक पर लोग अपने दोस्त भी बनाते हैं और बहुत से अलग-अलग लोगों से बात करने का experience लेते हैं। 

रिपोर्ट के अनुसार यह बात पता चली है कि 2017 मार्च में फेसबुक पर लगभग 1.94 बिलियन यूजर्स थे,  जो Facebook का रोजाना इस्तेमाल करते थे और यह संख्या हर साल 18% बढ़ ही रही है, फेसबुक पर 76% महिलाएं और 66% पुरुष है। 

हाल ही में फेसबुक ने अपना नाम बदलकर Meta प्लेटफार्म कर दिया है Facebook के अंतर्गत whatsapp , Instagram और messanger आदि सभी प्लेटफार्म आते हैं। चलिए इतनी जानकारी लेने के बाद अब हमें यह भी जान लेते हैं कि भारत में Facebook के office कहाँ कहाँ स्थित है ? आज हम आपको उनका पूरा पता देंगे बताएंगे कि उनकी शाखाएं भारत में कहां-कहां फैली हुई है।

Facebook : 

Facebook एक बहुत ही जाना माना प्लेटफॉर्म है इसकी स्थापना सन 2004 में मार्क जुकरबर्ग ने अपने कॉलेज के छात्रों के साथ मिलकर की थी। यह एक बहुत ही बड़ा social media platform बन चुका है। इसका इस्तेमाल आजकल हरकोई करता है आप Facebook का इस्तेमाल इंटरनेट की मदद से कर सकते हैं। आप उसे अपने फोन, टैबलेट या कंप्यूटर में चला सकते है आप इसमें वीडियो देख सकते हैं पोस्ट कर सकते हैं इमेज देख सकते हैं उसे share कर सकते हैं और साथी टेक्स्ट को लिखकर शेयर कर सकते हैं आप इसमें अपने नए दोस्त बन सकते हैं जो आपसे मिलो दूर बैठे हो।

Facebook पर लोग अपनी छोटी-छोटी companies को आगे बढ़ने का काम भी करते हैं लोग अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए Facebook का इस्तेमाल करते हैं और अपने brand का प्रमोशन करते हैं उसका रोजाना हजारों लोग इस्तेमाल करते हैं।

List of Facebook Offices in India : 

Facebook Mumbai Office :

Facebook के ऑफिस में सबसे पहले हम मुंबई ऑफिस की बात करेंगे, मुंबई को बंबई नाम से भी जाना जाता है यह भारत के पश्चिमी हिस्से में स्थित है। यह भारत का सबसे बड़ा शहर है और साथ ही भारतीय राजधानी भी है मुंबई में Facebook का बहुत ही बड़ा ऑफिस बना हुआ है। 

Mumbai office address – 

वन बीकेसी, बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स 

बांद्रा (ईस्ट)

मुम्बई, इंडिया 400051

Facebook Gurgaon Office – 

गुड़गांव को गुरुग्राम नाम से भी जाना जाता है यह भारत के उत्तर भारतीय राज्य हरियाणा में स्थित एक जाना माना शहर है। गुड़गांव को भारत का सबसे बड़ा आईटीआई और तीसरा सबसे बड़ा बैंकिंग हब कहा जाता है। 

Gurgaon office address – 

गुड़गांव, होराइजन डीएलएफ बिल्डिंग 

सेक्टर 43,

गुरुग्राम हरियाणा 122022

Facebook Hyderabad Office : 

Facebook का एक बहुत ही जाना माना ऑफिस हैदराबाद में भी स्थित है, हैदराबाद दक्षिण भारत के तेलंगाना राज्य की राजधानी है और के भारत के प्रौद्योगिकी उद्योगों का प्रमुख केंद्र है हैदराबाद में फेसबुक का office 2010 में खुला था। जिसमें उसे समय सिर्फ 20 ही कर्मचारी थे। 

Hyderabad office address – 

रहेजा माइंडस्पेस,बिल्डिंग नम्बर 20

के. रहेजा आईटी पार्क, सिटी रोड

विट्ठल राव नगर 

हैदराबाद , तेलंगाना 500081

Facebook Bangalore Office: 

बेंगलुरु भारत का बहुत ही जाना माना शहर है बेंगलुरु कर्नाटक की राजधानी है, बेंगलुरु में भारत के हाईटेक उद्योग टिके हुए हैं। Facebook में भारत में चौथी जगह यानी कि बेंगलुरु में अपना ऑफिस खोला हुआ है।

Bangalore Office Address –

रिंग रोड , माइक्रोसॉफ्ट सिग्नेचर बिल्डिंग, डोमलूर 

बंगलौर 560071

Conclusion: 

आज के इस article में हमने आपको Facebook offices in India के बारे में जानकारी दी है जो भारत में स्थित है। उसके साथ ही हमने आपको Facebook के बारे में भी बताया है और आपको हमारी जानकारी अच्छी लगी है तो हमे बताएं और ऐसी ही और भी कई सारी अन्य जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहे और हमारी website पर visit करना ना भूले।

Exit mobile version