जानिए क्यों कही Hrithik Roshan ने Apple iPad Pro के नए विज्ञापन के लिए यह बात ! 

iPad-pro Ad

Apple कंपनी ने अपने iPad Pro को बढ़ावा देने के लिए हाल ही में एक नया विज्ञापन लॉन्च किया है इस विज्ञापन को लोगों के द्वारा कड़ी निंदा का सामना करना पड़ रहा है आपकी जानकारी के लिए हम यह बता दे कि इस विज्ञापन को Apple कंपनी के द्वारा लेट लूज इवेंट में Apple के ceo टिम कुक ने क्रश नाम से 7 मई को लांच किया है। इस विज्ञापन को देखने के बाद लोगों की प्रतिक्रिया अच्छी नहीं रही है, लोगों ने इस विज्ञापन की कड़ी निंदा करी है और Hrithik Roshan ने तो अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाकर इसे “Sad and Ignorant” बताया है।

Apple का विवादित विज्ञापन : 

इस विज्ञापन को हाल ही में 7 ममई को लेट लूज इवेंट में क्रश नाम से प्रस्तुत किया गया है इसके साथ ही इस Ad को Twitter अकाउंट पर भी साझा किया गया है Apple कंपनी के द्वारा iPad pro Ad में दिखाया जा रहा है कि विभिन्न विभिन्न वस्तुओं पर एक विशाल हाइड्रोलिक प्रेस चलाई जा रही है जिससे उसके नीचे रखी विभिन्न विभिन्न प्रकार की वस्तुएं जैसे संगीत वाद्ययंत्र,  गेमिंग कंसोल , स्पीकर और मूर्तियां आदि। सब नष्ट हो जाता हैं और जब वह हाइड्रोलिक प्रेस वापस ऊपर उठती है तब नीचे सिर्फ और सिर्फ Apple का iPad pro ही दिखाई देता है और उसकी शक्ति का प्रदर्शन किया जाता है। 

इस विज्ञापन पर टेक कंपनी का विचार यह दिखाना था कि नया iPad pro काफी शक्तिशाली है टिम ने ट्विटर पर लिखा है कि उन्हें सब चीजों की आलोचना ना करें जिन्हें बनाने के लिए इसका उपयोग किया गया है इसके दृश्य को इस तरह नहीं देखा गया था। 

Hrithik Roshan की प्रक्रिया : 

Apple कंपनी ने अपने iPad pro को बढ़ावा देने के लिए Ad का निर्माण किया जिसको Hritik Roshan समेत कई सारी मशहूर हस्तियों से हेट कॉमेंट्स का सामना करना पड़ा। Hrithik Roshan ने तो अपनी Instagram Story पर Apple के हाल ही में आए Ad की आलोचना करते हुए उसे “Sad and Ignorant” बता दिया। इसके साथ ही इस Ad को जस्टिन बैटमैन और आसिफ कपाड़िया जैसी बड़ी हस्तियां से भी हेट कॉमेंट्स का सामना करना पड़ा। 

Hrithik Roshan ने अपनी इंस्टाग्राम story पर जो लिखा हुआ है यह note यह बताता है कि ऋतिक रोशन Apple कंपनी द्वारा बनाए गए  इस Ad से बिल्कुल भी खुश नहीं है और साथ ही उनकी इस Ad को लेकर बहुत ही गहरी मना है अभी हाल ही में ब्रिटिश अभिनेता ह्यू ने भी इस Ad को बायकॉट किया है और उन्होंने इसकी बुराई करते हुए लिखा है कि  “यह मानवी अनुभव का विनाश है” 

ब्रिटिश फ़िल्म मेकर आसिफ ने लिखा है कि “पता नहीं किसी को क्यों यह अच्छा आइडिया लगा”।

iPad Pro का Ad अब तक का सबसे खराब विज्ञापान : 

Apple कंपनी द्वारा बनाया गया इस Ad को बड़ी बडी हस्तियो के साथ ही आम इंसान से भी बुराई का ही सामना करना पड़ा लोगों का यह कहना है कि “जब मैं म्यूजिक के इंस्ट्रूमेंट्स और कैमरे जैसी चीजों को बर्बाद होते हुए देखते हुं तो मुझे बुरा लगता है” और लोगों को यह वीडियो बिल्कुल भी पसंद नहीं आई यूजर्स ने इस पर कई सारी बाते बोली हैं। चलिए उन्हें जानते हैं। यूजर ने comment करते हुए लिखा है कि “मुझे बिल्कुल भी यकीन है कि इस दुनिया की सभी बढ़िया और सुंदर चीजों का यह नाश है” एक यूजर ने यह लिखा है कि “40 साल पहले Apple ने सन् 1984 में ad को एक डिस्टर्बिया फ्यूचर के खिलाफ एक साहसिक बयान के रूप में जारी किया था और यह वही फ्यूचर है, बधाई हो!”

जस्टिन बैटमैन ने Ad की आलोचना करते हुए Apple के लिए लिखा है कि Apple ने art को कुचलने वाला Ad क्यों बनाया ? Tech और artificial intelligence का मतलब सामान्य रूप से society को ख़त्म करना है इससे कोई भी चीज बेहतर नहीं हो रही है हम इन चीजों की कीमत देकर कुछ लोगों को बहुत ही ज्यादा अमीर बना रहे हैं पैसे का प्यार बुराइयों की मैन जड़ है। 

Apple का Reaction : 

Apple कंपनी ने हाल ही में 7 मई को लांच हुए Ad में कई सारी चीजों को बर्बाद करते हुए दिखाया गया है उन सभी चीजों को हाइड्रोलिक प्रेस कि आदड़ से कुचल दिया गया था। इस Ad से लोगों ने काफी ज्यादा नफरत दिखाई है यह देखने के बाद इस Ad को TV पर दिखाने की बात को मना कर दिया गया। 

इतनी बुराई सहने के बाद Apple ने एक माफी नाम जारी किया और उसने कहा कि हमारा motive हमेशा से यूजर द्वारा खुद को अभिव्यक्त करना और iPad Pro के माध्यम से अपने विचारों को जीवन में लाने के विचारों का जश्न मनाना है लेकिन हम वीडियो के साथ चूक गए, हमें इस बात का बेहद दुख है।

Conclusion : 

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Apple के द्वारा जारी किए गए iPad Pro के विज्ञापन पर हुई controversy के बारे में जानकारी दी है इस विज्ञापन ने कई सारे लोगों की भावनाओं को काफी ज्यादा ठेस पहुंचाई है। इसी तरह Hrithik Roshan जो की फिल्मी अभिनेता है उनकी भी भावनाओं को ठेस पहुंची और उन्होंने इस बात को अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर साझा कर दिया, इसके साथ ही लोगों की प्रतिक्रिया भी इस विज्ञापन को लेकर अच्छी नहीं रही। अगर आपको हमारी दी हुई जानकारी पसंद आती है तो हमें जरूर बताएं और ऐसी ही अन्य गरमा गरम जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहे। क्यू