Kalki 2898 AD: यह साल 2024 की सबसे बड़ी फिल्म में से एक होने वाली है फैंस इस फिल्म का बहुत ही ज्यादा बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म में फैंस को पहली बार दीपिका के साथ प्रभास और अमिताभ बच्चन की जोड़ी देखने को मिलेगी। आज हम आपको इस फिल्म से जुड़ी हर एक संभव जानकारी देने का प्रयास करेंगे चाहे वह इसका बजट ही क्यों ना हो या इसकी cast हो या इसका trailer या इसकी launch date आदि हम हर एक जानकारी देने का पूरा प्रयास करेंगे तो चलिए जानना शुरू करते हैं।
Kalki 2898 AD Release Date:
अगर हम इस मूवी की रिलीज डेट की बात करें तो यह बहुत ही जल्द जून के अंत में रिलीज की जाएगी इस फिल्म को 27 जून को सिनेमाघर में दर्शाया जाएगा। इस फिल्म में आपको प्रभास ,दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन और उसके साथ कमल हसन और भी कई सारे बड़े सितारे मुख्य भूमिका में दिखाए जाएंगे।
यह फिल्म एक फ्यूचरिस्टिक फिल्म है जिसमें आप सभी को 2898 के समय को दर्शाया जाएगा। इस फिल्म को लेकर लोगो में काफी ज्यादा उत्सुकता दिख रही हैं। जब से इसका ट्रेलर आया है तब से लोगों के मन में इस फिल्म को देखने की इच्छा और भी ज्यादा बढ़ गई है तो चलिए अब इसके ट्रेलर को बारे में बात करते हैं।
Kalki 2898 AD Trailer:
Kalki 2898 AD के अब तक दो ट्रेलर आ चुके हैं इसके पहले trailer को अभी कुछ दिनों पहले ही रिलीज किया गया है, जिसमें यह दिखाया गया है की मूवी का विलन दीपिका पादुकोण के गर्भ में पल रहे बच्चे की जान लेना चाहता है साथ ही इसमें यह भी दिखाया जाता है कि प्रभास को दीपिका को ढूंढ कर लाने की जिम्मेदारी मिलती है अश्वत्थामा का किरदार इसमें Amitabh Bachchan निभाते हुए नजर आ रहे हैं जो दीपिका की जान बचाते हैं इस ट्रेलर को बहुत ही ज्यादा जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है चलिए बात करते हैं इसके दूसरे ट्रेलर की।
इस फिल्म के दूसरे ट्रेलर की शुरुआत में ही अमिताभ बच्चन को दिखाया जाता है जो दीपिका पादुकोण को दुश्मनों से बचाते हुए नजर आ रहे हैं इसमें कहा गया है कि “भगवान के अंदर पूरी सृष्टि बस्ती है और भगवान स्वयं आपके अंदर है” इसके बाद दीपिका के कुछ छोटे-मोटे डायलॉग के सीन दिखाए जाते हैं।
इसी के साथ इस मूवी में अमिताभ बच्चन और प्रभास की लड़ाई भी दिखाई जाती है और फिर कमल हसन का किरदार भी दिखाया जाता है वह इस ट्रेलर में पहचान में नहीं आ रहे हैं अगर हम बात करें दूसरे ट्रेलर के निचोड़ की तो हम यह कह सकते हैं की दूसरी ट्रेलर में हमें कल्कि की दुनिया की झलक देखने को मिली है यह ट्रेलर 2 मिनट 22 सेकंड का है हमें पूरी उम्मीद है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा देगी।
Kalki 2898 AD Budget:
अगर हम बात करे Kalki 2898 AD के budget की तो यह 2024 की सबसे हाई बजट मूवी होने वाली है इस मूवी को बनाने में लगभग 600 करोड रुपए का खर्च आया है यह रुपए 72 मिलियन अमेरिकी डॉलर है। यह भारत की सबसे महंगी फिल्म में से एक फिल्म होने वाली है इस फिल्म का संगीत संतोष नारायण के द्वारा बनाया गया है और इस फिल्म की सिनेमैटोग्राफी जोर्डजे के द्वारा किया गया है और इस फिल्म का संपादन वेंकटेश्वर द्वारा किया जा रहा है।
Kalki 2898 AD Cast:
अगर हमने इस फिल्म को लेकर इतनी बातें जान ही ली है तो क्यों ना हम इसकी cast को भी जान ले तो चलिए अब Kalki 2898 AD cast के बारे में भी जानकारी ले लेते है।
इसमें सबसे पहले हम बात करेंगे प्रभास की जो इसमें एक शिकारी के तौर पर दिख दे रहे हैं और जो भैरव के किरदार को निभा रहे हैं। इसमें आपको आश्वस्थम के रूप में अमिताभ बच्चन दिखाई देंगे और साथ ही सुप्रीम यास्कीन के रूप में आपको Kamal Hassan देखने को मिलेंगे। इस फिल्म में आपको सुमति उर्फ sum 80 के रोल में Deepika Padukone देखने को मिलेगी। इसके साथ ही आपको दिशा पटानी भी देखने को मिलेंगी जो की रॉक्सी के किरदार को निभा रही हैं। इस फिल्म में इन बड़े सितारों के अलावा अन्य कलाकारों को भी दिखाया जाएगा जिसमें शोभना, पसुपति, शास्वता चटर्जी अदिति दिखाई देंगे।
Prabhash Project K :
इस फिल्म में Prabhash बहुत ही बड़ा किरदार निभाने वाले हैं प्रभास की बड़ी बजट फिल्म में से यह भी एक फिल्म है इस फिल्म में प्रभास मैंने किरदार की भूमिका निभा रहे हैं। यह फिल्म पहले 9 में 2024 को रिलीज होने वाली थी लेकिन लोकसभा चुनाव की वजह से इस फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया लेकिन अब फाइनली फैंस को इंतजार नहीं करना पड़ेगा यह फिल्म 27 है जून 2024 को रिलीज की जा रही है। इस फिल्म को आईमैक्स 3D सहित कई सारे अन्य फॉर्मेट मैं सिनेमाघर में वर्ल्ड वाइड रिलीज किया जाएगा।
Kalki 2898 AD Advance booking:
Kalki 2898 AD की एडवांस से बुकिंग को अभी शुरू नहीं किया गया है लेकिन यह बहुत जल्दी शुरू होगी इसी बीच खबर सामने आई है कि प्रभास की फिल्म US में प्री सेल्स में एक मिलियन डॉलर हासिल करने वाली पहली भारतीय फिल्म बनी है। इस फिल्म ने अमेरिका में तेलुगू फिल्मों के लिए सबसे ज्यादा कमाई करने वाले प्रीमियर में भी जगह बनाई है। अगर हम बात करें ऑस्ट्रेलिया की तो इस फिल्म ने अपनी शुरुआती दिन के लिए पहले ही 5000 से ज्यादा टिकट बेच दिए हैं और इस फिल्म ने लगभग 83 लाख रुपए कमाए हैं यह इसकी अब तक की कमाई है सेकेंडरी फॉर्मेट में इस फिल्म के 3300 से ज्यादा टिकट अभी तक बेची जा चुके हैं जबकि आईमैक्स वर्जन में हजार से ज्यादा टिकटों की अब तक सेल हो चुकी है और अब तो यह आंकड़ा और भी ज्यादा बढ़ चुका होगा।
Conclusion:
आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Kalki 2898 AD से जुड़ी हर जानकारी देने का प्रयास किया है चाहे वह Kalki 2898 AD cast हो या Kalki 2898 AD release date हो या Kalki 2898 AD trailer हो हमने आपको सबके बारे में जानकारी दी है। अगर आपको हमारी दी हुई जानकारी पसंद आई है तो हमें जरूर बताएं और ऐसी और और कई अन्य जानकारी के लिए हमारे साथ यूं ही बने रहे।