Google Lumiere AI क्या है?

google-lumiere-ai

Google Lumiere Ai : गूगल ने हाल ही में एक नया आई लॉन्च किया है जो उन लोगों के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद है जो लोग वीडियो मेकिंग का काम करते हैं यह टूल उनके लिए काफी ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है। इस टूर की मदद से आप कुछ ही समय में एक प्रोफेशनल वीडियो को बना सकते हैं आप इस टूल की मदद से सिर्फ टेक्स्ट लिखकर ही इमेज के साथ एक वीडियो तैयार कर सकते हैं। इस टूल का नाम है Google Lumiere AI आज हम आपको इसके बारे में हर जानकारी को देने की कोशिश करेंगे तो चलिए शुरू करते हैं। 

आज के बदलते समय में टेक्नोलॉजी बहुत तेजी से आगे बढ़ रही है ऐसे में ही गूगल और माइक्रोसॉफ्ट जैसी कंपनियां बहुत सी नई नई चीज मार्केट मे ला रही है जिससे उनके यूजर्स का काम आसान होता रहे। 

इस समय में सबसे ज्यादा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी कि AI बड़ी मात्रा में लॉन्च किया जा रहे हैं। इसी लिस्ट को बढ़ाते हुए गूगल ने अपना नया AI लॉन्च कर दिया है इसका नाम है Lumiera. यह कोई मामूली AI नहीं है इसकी मदद से आप बेहद ही आसानी से और बेहद कम समय में प्रोफेशनल वीडियो बना सकते हैं, यह उन लोगों के लिए बनाया गया है जो वीडियो मेकिंग का काम करते हैं उनके काम को यह बेहद आसान बना देगा आपको बस इसे कुछ प्रोम्ट देने होंगे जिससे यह आपको उन्हीं के आधार पर वीडियो बना कर देगा।

Google Lumiere Ai details : 

गूगल का यह नया लांच किया हुआ टूल बहुत ही ज्यादा फायदेमंद है यह ऐसा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस है तो जो टेक्स्ट और फोटो को वीडियो में कन्वर्ट कर देता है। गूगल ने इस टूल के बारे में बहुत सी वीडियो भी शेयर करी है Google lumiere Ai टूल का मॉडल एक स्पेस टाइम तू नेट आर्किटेक्चर को अपनाता है आप इसको सिर्फ एक छोटा टाइटल देकर भी एक वीडियो तैयार करवा सकते हैं चलिए इसे example के ज़रिए से समझते हैं – 

मान ले अपने इसको कोई प्रॉन्प्ट दिया है जैसे जॉगिंग करता हुआ आदमी आपने इसको बस इतना ही लिख कर दिया है यह इसी कीवर्ड के आधार पर एक पूरी वीडियो तैयार कर सकता है जिसमें आपको एक लड़का दौड़ता हुआ दिखाई देगा। 

आप गूगल के इसने टूल की मदद से टेक्स्ट प्रॉन्प्ट का इस्तेमाल करके आसानी से वीडियो को बना सकते हैं और एडिट कर सकते हैं और साथ ही आप साधारण फोटो में एनिमेशन को लगा सकते हैं। लोगों का कहना है कि 5 सेकंड की  वीडियो में यह 1024 पिक्सल का आउटपुट देता है। 

Google Lumiere Ai करेगा फायदा : 

इस AI की मदद से किसी एक सादा फोटो को भी अलग हटके बनाया जा सकता है आप किसी साधारण सी फोटो में भी बारिश या फिर हवा का इफेक्ट इसकी मदद से दे सकते हैं। इसकी मदद से आप बहुत ही अच्छी वीडियो को बना सकते हैं बस आपको कमांड देना होगा आपसे जैसा कमांड देंगे वैसा ही यह वीडियो को क्रिएटिव बनाएगा यह टूल कई सारे सेक्टर को फायदा पहुंचा सकता है इसका फिल्म इंडस्ट्री में भी बहुत फायदा देखने को मिलेगा इसकी मदद से फिल्मों में भी कई तरह के इफेक्ट्स क्रिएट किया जा सकते हैं। 

Google Lumiere Ai काम कैसे करता है ? : 

जैसा कि हम आपको बता चुके हैं कि यह मॉडल स्पेस टाइम यूनिट आर्किटेक्चर को अपनाता है जो एक ही बार में वीडियो बेहतरीन ढंग से बनाता है या इस और टूल की इनोवेशन की यह तकनीक काफी जबरदस्त है। इस टूल को बनाने में रिसर्च ने काफी मेहनत करी है उनकी मेहनत का उन्हें बढ़िया रिजल्ट देखने को मिलेगा। 

Google Lumiere Ai की खास बाते : 

इस AI टूल की कई सारी खास बातें हैं जिन्हें आपको जान लेना चाहिए अगर आप वीडियो मेकिंग इंडस्ट्री से हैं तब तो आपको जरूर ही इन बातों को जान लेना चाहिए और अगर आप जानने की इच्छा रखते हैं तब भी अपने जाने चलिए शुरू करते हैं इन्हें जानना – 

आप इस टूल की मदद से टेक्स्ट को एक वीडियो में कन्वर्ट कर सकते हैं। 

इस टूल की मदद से आप किसी फोटो को भी वीडियो में कन्वर्ट कर सकते हैं।

इस टूल की मदद से आप किसी दूसरी फोटो का रिफरेंस लेकर भी उसी स्टाइल की फोटो बना सकते हैं। 

आप किसी एक सादा फोटो में एनिमेशन दे सकते हैं। 

यह तो सबसे ज्यादा आपकी वीडियो एडिटिंग में मदद करेगा आप इसकी मदद से किसी भी चीज का रंग यहां तक की किसी व्यक्ति की ड्रेस भी बदल सकते हैं। 

Google Lumiere AI लॉन्च डेट : 

गूगल के इस टूल को अभी तक लांच किया नहीं गया है ऐसा कहा जा रहा है कि यह लॉन्च होते ही धूम मचा देगा और वीडियो मेकिंग इंडस्ट्री में बहुत ही बड़ी क्रांति ला देगा। गूगल का यह टूल अभी लॉन्च तो नहीं हुआ है लेकिन गूगल के द्वारा अभी तक इसकी लॉन्च डेट को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है जिससे यह कह पाना मुश्किल है कि आखिर यह कब तक लॉन्च हो जाएगा अनुमान यह लगाया जा रहा है कि गूगल कंपनी इसको अपने बार्ड के साथ ही लॉन्च करेगी।

Conclusion : 

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Google Lumiere AI के बारे में जानकारी दी है हमने आपको यह बताया है कि यह एक बहुत ही ज्यादा बेहतरीन टूल है जो गूगल के द्वारा बनाया गया है इससे आप बेहद ही आसानी से किसी भी टेक्स्ट या इमेज को वीडियो में कन्वर्ट कर सकते हैं। अगर आपको हमारी दी हुई जानकारी पसंद आई है और आपको यह जानकारी से कोई फायदा मिलता है तो हमें जरूर बताएं और ऐसे ही और अन्य जानकारियों के लिए हमारे साथ बने रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *