Google Word Coach Quiz क्या है और यह कैसे काम करता है?

google-word-coach-quiz

Google Word Coach Quiz यह एक बहुत ही शानदार और बेहतरीन तरीका है किसी भी भाषा को सीखने का, इससे आप नई चीज जल्दी सीख जाते हैं और साथ ही आपको मजा भी आता है चलिए जानते हैं आज हम आपको Google Word Coach Quiz के बारे में हर मुमकिन जानकारी देने की कोशिश करेंगे तो चलिए शुरू करते हैं।

Google Word Coach Quiz क्या है ? 

यह एक अलग तरीके का game Quiz है जिससे आप इंग्लिश भाषा को बहुत ही आसानी से और मजेदार तरीके से सुधार सकते हैं और सीख सकते हैं। गूगल ने इसे लोगों की स्किल्स को बढ़ाने के लिए बनाया है यह उन लोगों के लिए काफी अच्छा है जो इंग्लिश नहीं बोलना जानते हैं या किसी अलग भाषा को सीखना चाहते हैं। लेकिन अगर आपकी इंग्लिश अच्छी है तब भी आप इस गेम को खेल सकते हैं इससे आपकी स्कऔर ज्यादा इंप्रूव होगी। 

इस गेम में गूगल द्वारा आपसे कुछ शब्दों के पर्यायवाची या फिर विलोम शब्द पूछे जाते हैं जिसका आपको जवाब देना होता है और फिर गूगल बाद में आपको इसका रिजल्ट दिखाता है, कि आपने कितना सही किया है और कितना गलत। आने वाले टाइम में ऐसा कहा जा रहा है कि गूगल इस गेम को और भी कोई अलग-अलग भाषाओं में लॉन्च कर सकता है।

Google Word Coach Quiz कब लांच किया गया : 

बहुत से लोगों के मन में इस गेम को लेकर यह सवाल है की आखिरी इसे लांच कब किया गया था, तो हम आपको बता दें इस गेम को 2018 में फरवरी के महीने में लॉन्च किया गया था इसको उन देशों में लॉन्च किया गया था जिन में अंग्रेजी नहीं चलती इस गेम को सिर्फ इन्हीं देशों में दिखाया जाता है यह गेम उन देशों में नहीं दिखाया जाता यहां पर अंग्रेजी का इस्तेमाल भरपूर किया जाता है। इस गेम को भारत में दिखाया जाता है क्योंकि भारत एक ऐसा देश है यहां अंग्रेजी भाषा को ज्यादा इस्तेमाल नहीं किया जाता यह गेम उन लोगों को दिखाया जाता है जो अलग-अलग अंग्रेजी के शब्दों का मतलब जानने के इच्छुक रहते हैं। 

Google Word Coach Quiz को कैसे खेले : 

अगर आप इस गेम को खेलना चाहते हैं तो हम आपको बता दें कि आपको इसे खेलने के लिए गूगल पर “वर्ड कोच” या फिर “Google Word Coach”  को टाइप करना होगा, इतना करने के बाद यह आपके सामने आ जाएगा या यह तब भी आपके सामने आ जाता है जब आप किसी अंग्रेजी के शब्द का मतलब गूगल पर ढूंढने जाते हैं वहां यह आपको थोड़ा नीचे देखने को मिल जाएगा। 

Google Word Coach Quiz को कैसे खेले : 

अगर आप इस गेम को खेलना चाहते हैं तो आप सबसे पहले अपने फोन के सर्च इंजन को खोलना होगा या फिर क्रोम ब्राउज़र को खोलना होगा। वहां आपको किसी भी शब्द का मतलब सर्च करना होगा इतना करने के बाद उसे शब्द का अर्थ आपके सामने एक बॉक्स में दिख जाएगा जहां आपको थोड़ा नीचे गेम भी देखने को मिल जाएगा। वहां आप बेहद ही आसानी से इस गेम को खेल सकते हैं या फिर आप इस गेम को खेलने के लिए गूगल पर “वर्ड कोच” या फिर “गूगल वर्ड कोच” लिखकर सर्च कर सकते हैं जैसे ही आप इतना करेंगे आपके सामने यह खेल निकल कर आ जाएगा आप इसे हिंदी इंग्लिश दोनों भाषाओं में खेल सकते हैं अगर आप इसे हिंदी में खेलना चाहते हैं तो आपको “गूगल वर्ड कोच” लिखना होगा और अगर आप उसे इंग्लिश भाषा में खेलना चाहते हैं तो आपको “Google Word Coach” लिखना होगा।

Guide to play Google Word Coach: 

सबसे पहले आपको अपने गूगल पर जाकर “वर्ड कोच” या “गूगल वर्ड कोच” को टाइप करके सर्च करना होगा। इतना करने के बाद आपके सामने यह गेम खुल कर आ जाएगा या फिर अगर आप किसी शब्द का मतलब खोजते हैं तो भी है आपके सामने निकल कर आ जाएगा, लेकिन इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि यह आपके सामने हर बार खुल कर आएगा इसलिए हमारी आपको यही राय है कि आप गूगल पर “वर्ड कोच” टाइप करके सर्च करें। 

इस गेम में आपसे 5 प्रश्न बारी बारी पुछे जाते है जिसके नीचे आपको दो ऑप्शन दिए जाते होंगे जिसमें से एक सही होगा और एक गलत इसमें ज्यादातर एक जैसे शब्द और विलोम शब्द पूछे जाते हैं। 

जब आप सही जवाब को चुनते हैं तो आपको हरा रंग का निशान देखने को मिलता है लेकिन अगर आपका जवाब गलत होता है तो निशान लाल रंग का आता है इसमें यह सुविधा भी उपलब्ध है कि अगर आपको किसी सवाल का जवाब नहीं पता हो तो आप उसे skip भी कर सकते हैं। 

इसके एक राउंड में आपसे पांच क्वेश्चन पूछे जाते हैं जिसे खेलने के बाद आपके सामने आपका score आ जाता है इसमें आपको नेक्स्ट राउंड पर जाने के लिए भी एक बटन देखने को मिल जाएगा जिसमें क्वेश्चन थोड़े से ज्यादा कठिन आएंगे इसे आप जितना मर्जी उतना खेल सकते हैं और साथ ही social media पर शेयर भी कर सकते हैं।

Google Word Coach को download कैसे करे : 

अगर आप इस गेम को अपने फोन में डाउनलोड करना चाहते हैं तो इसके भी कुछ तरीके हम आपको बताएंगे तो चलिए शुरू करते हैं – 

Method 1. 

सबसे पहले आपको गूगल पर जाकर “वर्ड कोच” टाइप करके सर्च करना है इतना करते ही आपके सामने गेम खुल कर आ जाएगा फिर आपको गेम में ही नीचे की ओर बाएं तरफ left side एक arrow देखने को मिलेगा जिस पर अगर आप क्लिक करेंगे तो है आपको सीधे आपके फोन की home screen पर ले पहुंच जायेंगे और जैसे ही आप Add पर क्लीक करेंगे ये आपकी होम स्क्रीन पर आ जाएगा।

Method 2. 

आप इस गेम को आसानी से गूगल play store से डाउनलोड कर सकते हैं लेकिन आपको इस बात का ध्यान रखना है कि गूगल ने ऐसी कोई official app अभी तक लॉन्च नहीं की है आपको गूगल पर इसे मिलती कुछ app मिल जाएगी।

Google Word Coach Quiz बनाने का कारण : 

गूगल कई समय से लगातार अलग-अलग तरीके से खोज कर रहा है और उसने कुछ ही समय पहले इसने गेम को लांच किया है उसको लॉन्च करने का मुख्य कारण है लोगों की भाषा में सुधार करना और यह अनुमान लगाया जा रहा है कि आगे चलकर यह और भी ज्यादा अलग भाषाओं में इस गेम को लांच करेगा।

Conclusion: 

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको google word coach quiz के बारे में हर जानकारी देने की कोशिश की है। अगर आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई हो तो हमें जरूर बताएं और ऐसे ही अन्य जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहे।

One thought on “Google Word Coach Quiz क्या है और यह कैसे काम करता है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *